Sunday, August 21, 2022
HomeIndian Foodतुरई चना सब्ज़ी - Ridge Gourd With Black Gram Dal (Recipe In...

तुरई चना सब्ज़ी – Ridge Gourd With Black Gram Dal (Recipe In Hindi) by Archana’s Kitchen


  • तुरई चना सब्ज़ी बनाने के लिए, सबसे पहले काले चने को 6 से 8 घंटो के लिए भिगो के रख दे. 

  • अब तुरई का छिलका छिलके उसे काट ले. एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे मेथी के बीज और हींग डाले। 

  • 10 सेकण्ड्स के बाद उसमे प्याज, लहसुन और हरी मिर्च डाले। तब तक पकाए जब तक प्याज नरम न हो जाये। 

  • नरम होने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाले। अच्छी तरह मिलाए और 3 से 5 के लिए पकने दे. 

  • उसके बाद कला चना और पानी डाले और 10 से 12 मिनट के लिए पकने दे. .

  • 10 से 12 मिनट के बाद तुरई डाले और मिला ले. आखिर में गरम मसाला पाउडर, अमचूर और जीरा पाउडर डाले। सब को मिला ले और 2 मिनट के लिए और पकाए। अब हरा धनिये के साथ गार्निश करें और परोसे। 

  • इस रेसिपी को आप दिन के काने के लिए पंचमेल दाल और लच्छा पराठा के साथ गरमा गरम परोसे।  



  • RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments